नमस्कार
पिछले कुछ हफ़्तों से डेंगू बुखार ने उत्तर भारत में पांव पसार कर एक प्रकार का
खौफ पैदा कर दिया --और हमारे अच्छे वाले मित्रों ने डरा डरा कर व्यापार कर लिया।
आज में भैया दूज के शुभ दिन ---आपको सुरक्षित इस बुखार से लड़ने के तरीके बताना चाहता हूँ।
१--बुखार होने पर किसी डिग्रीधारी चिकित्सक को ही मिलें
२--अपने आप "एंटीबायोटिक" दवा बिलकुल नहीं खाएं
३--बुखार-बदन दर्द होने पर केवल "पेरासिटामोल"(PARACETAMOL) नमक दवा ही भरे पेट पर खा सकते हैं
४ --अपने शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए -एक दिन में कम से कम १०-११ गिलास पानी --३ गिलास दूध और ताज़ा मौसमी का जूस २-३ गिलास ज़रूर पियें।
५--सादा बिना मसाले का शाकाहारी भोजन --भूख न लगने पर भी -थोड़ा थोड़ा खाते रहें।
६-- घर के अंदर आराम करें और काम पर न जाएँ
७--डेंगू के लिए कोई भी वैक्सीन या दवा अभी तक ईजाद नहीं हुई है
किसी के बहकावे में न आएं।
८--ये कष्ट एक हफ्ते में उपरोक्त उपाय करने से स्वयं दूर हो जाता है /
ये सलाह मेरे अपने क्लीनिक में लगभग ७०-८० मरीज़ों पर स्वयं अनुभव के आधार पर लिख रहा हूँ
मुझे ३-४ लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देनी पड़ी --ये वह थे जो एक दिन में ३ गिलास
पानी भी नहीं पी रहे थे
पपीते के पत्तों का रस --अब कैरिपिल् CARIPILL Tablets गोली के रूप में भी मिलता है।
Used Extensively-by Myself in my Clinic--NOW FOR Over 4 years,Till today -December 1st -2017
with Perfect Positive Results--Improving Platlet counts quickly
इससे लाभ होता है।
पिछले कुछ हफ़्तों से डेंगू बुखार ने उत्तर भारत में पांव पसार कर एक प्रकार का
खौफ पैदा कर दिया --और हमारे अच्छे वाले मित्रों ने डरा डरा कर व्यापार कर लिया।
आज में भैया दूज के शुभ दिन ---आपको सुरक्षित इस बुखार से लड़ने के तरीके बताना चाहता हूँ।
१--बुखार होने पर किसी डिग्रीधारी चिकित्सक को ही मिलें
२--अपने आप "एंटीबायोटिक" दवा बिलकुल नहीं खाएं
३--बुखार-बदन दर्द होने पर केवल "पेरासिटामोल"(PARACETAMOL) नमक दवा ही भरे पेट पर खा सकते हैं
४ --अपने शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए -एक दिन में कम से कम १०-११ गिलास पानी --३ गिलास दूध और ताज़ा मौसमी का जूस २-३ गिलास ज़रूर पियें।
५--सादा बिना मसाले का शाकाहारी भोजन --भूख न लगने पर भी -थोड़ा थोड़ा खाते रहें।
६-- घर के अंदर आराम करें और काम पर न जाएँ
७--डेंगू के लिए कोई भी वैक्सीन या दवा अभी तक ईजाद नहीं हुई है
किसी के बहकावे में न आएं।
८--ये कष्ट एक हफ्ते में उपरोक्त उपाय करने से स्वयं दूर हो जाता है /
ये सलाह मेरे अपने क्लीनिक में लगभग ७०-८० मरीज़ों पर स्वयं अनुभव के आधार पर लिख रहा हूँ
मुझे ३-४ लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देनी पड़ी --ये वह थे जो एक दिन में ३ गिलास
पानी भी नहीं पी रहे थे
पपीते के पत्तों का रस --अब कैरिपिल् CARIPILL Tablets गोली के रूप में भी मिलता है।
Used Extensively-by Myself in my Clinic--NOW FOR Over 4 years,Till today -December 1st -2017
with Perfect Positive Results--Improving Platlet counts quickly
इससे लाभ होता है।
No comments:
Post a Comment